बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रह है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट और हत्या की घटनाएं सामने आती रहती है. इसी कड़ी में बिहार के अलग-अलग जिलों से 5 शवों को बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई.
पहला मामला सुपौल के पीपरा थाना के निर्मली राइस मिल के पास का है. जहां एक साथ 3 शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना को लेकर स्थानीय हत्या कर शव फेके जाने की आशंका जता रहे हैं. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीपरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भे दिया है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं, दूसरी घटना मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के शिमना की है. जहां तालाब से एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. तीसरी घटना बेगूसराय के भगवानपुर थाना के पासोपुर बहियार की है. जहां गुरुवार की शाम खेत देखने गए किसान का शुक्रवार की सुबह शव मिला है. परिजनों ने फांसी लगाकर हत्या करने की आशंका जताई है. मृतक की पहचान चुरामन चक निवासी भोला यादव के रुप में हुई है. बहरहाल भी घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.