खगड़िया : सर्द हवाएं और गलन पैदा करने वाली ठंड अब जानलेवा साबित होने लगी है। जिले के परबत्ता में सोमवार की दोपहर एक किसान की ठंड के कारण मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जिले के परबत्ता प्रखंड के नयागांव में किसान अपने मकई खेत में पटवन करने गया था। सिंचाई करने के दौरान ही वे अचानक खेत में गिर गये जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर मौत की वजह ठंढ़ है ये पुष्टि नही हो पाई है। लेकिन ग्रामीणों के द्वारा आशंका जताई जा रही है कि सर्द हवा व कनकनी से किसान की ठंड से मौत हुई है। मृतक किसान की पहचान कबेला पंचायत निवासी किशोरी कुमार पिता कोको कुमार की रूप में की गई है। बहरहाल वरीय प्रशासनक के दिशाा निर्देश पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने की अग्रिम कार्रवाई अपना रही है। जिसके कारण ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। इधर किसान की मौत से परिवार में मातम पसर गया है।
