जिलाधिकारी ने की अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
बाराचट्टी (गया)। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के किसान सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बाराचट्टी के सुदूरवर्ती इलाके में हो रही अफीम की खेती को लेकर समीक्षात्मक बैठक की ।इस अवसर पर अधिकारियों को कहा कि नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती इलाके में हो रही मादक पदार्थ अफीम की खेती को नष्ट करने हेतु नियम व शर्तों के पालन करते हुए इसे शीघ्र नष्ट किया जाए तथा प्रभावित किसानों को वैकल्पिक खेती से जोड़ने का प्रयास किया जाए ताकि उनकी स्थिति सुदृढ़ हो और मादक पदार्थ अफीम की खेती पर अंकुश लग सके ।
इस अवसर पर मौजूद अन्य पदाधिकारियों में जिला वन पदाधिकारी अभिषेक कुमार, नारकोटिक्स कंट्रोल के वरीय अधिकारी ,सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट ज्ञानेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी उपेंद्र पंडित ,डीएसपी शेरघाटी प्रवीण भारती के अलावे अन्य स्थानीय पदाधिकारी शामिल थे।