श्रवण आकाश, खगड़िया
खगड़िया : जिले अंतर्गत परबत्ता में बिहार ओद्योगिक नवप्रवर्तन योजना अंतर्गत स्थापित हमारा परबत्ता गारमेंट्स निर्माण समूह के स्थल निरिक्षण के लिए आज खगड़िया में माननीय जिलाधिकारी श्री आलोक रंजन घोष का आगमन हुआ । जहां उन्होंने समूह के सदस्यों द्वारा बनाये गए रेडीमेड शर्ट का लांचिंग किया तथा उद्योग के सम्भावनाओं पर एक साकारात्मक सुझाव व समाधान किया । उन्होंने खगड़िया में चनपटिया मॉडल को लागू करने की भी आश्वासन दिए एवं परबत्ता प्रखण्ड के पुराने कार्यालय को परबत्ता के उद्यमियों के लिए खोलने का सुझाव भी परबत्ता के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री रविशंकर कुमार को दिए।
साथ मे जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री आनिंद कुमार सिंह, उद्योग विस्तार पदाधिकारी श्री अमर कुमार व डीडीसी प्रभारी विजय कुमार व सहायक श्री यशपाल व समूह के सदस्य दिलीप कुमार, उमेश कुमार, धर्मेद्र राय , मोहमद आज़ाद, तनवीर, मोहन राय , विजय राय, गोपाल राय, रोहित सिंह राणा, श्रवण राय उपस्थित थे।