लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : महाराष्ट्र में आज सीएम पर सस्पेंस खत्म होने वाले है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से नियुक्त किए गए दोनों पर्यवेक्षक आज मुंबई में बीजेपी विधायक दल के साथ बैठक करेंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने की पूरी संभावना है. बीजेपी की ओर से देवेंद्र फडणवीस का CM बनना तय माना जा रहा है. इस बार भी दो डिप्टी CM का फॉर्मूला तय किया गया है. 3 दिसंबर की शाम को देवेंद्र फडणवीस ने सीएम हाउस वर्षा में कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से आधे घंटे की मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि, इस बैठक में शिंदे डिप्टी CM बनने को राजी हो गए हैं. आपको बता दें कि, बबीजेपी कोर कमेटी की आज बैठ होने वाली है. बैठक में शामिल होने के लिए देवेंद्र फडणवीस पहुंच गए हैं. इसके बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक रखी गई है. इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. आज बीजेपी विधायक दल की बैठक विधान भवन में होगी. विधायकों के साथ ही पार्टी के विधान परिषद सदस्य भी बुलाए गए हैं. नियम के अनुसार सभी विधायकों से विधान मंडल के नेता का नाम पूछा जाएगा. जिस विधायक को दल का नेता चुना जाएगा, वह राज्य का अगला मुख्यमंत्री होगा. इसके बाद बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण एकनाथ शिंदे से मिलेंगे. उनकी मौजूदगी में अंतिम सत्ता-साझेदारी के फॉर्मूले पर चर्चा की जाएगी. जिसके बाद मनोनीत मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. शपथ समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा. आपको बताते चले कि, देवेंद्र फडणवीस के करीबी विधायक गिरीश महाजन ने पिछले दो दिनों में कई विधायकों से मुलाकात कर निरीक्षक के समक्ष मुख्यमंत्री पद के लिये देवेंद्र फडणवीस का नाम लेने का निवेदन किया है. महाराष्ट्र की महायुति सरकार के गठन के बाद 16 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच नागपुर में विधान मंडल का शीतकालीन सत्र होगा. इससे पहले मुंबई में एक विशेष सत्र के दौरान 7 और 9 दिसंबर को राज्य के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. विजय रूपाणी भी मंगलवार को ही मुंबई आ गए थे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि, बुधवार की बैठक में सबकी राय लेंगे और उसके बाद ही फैसला किया जाएगा. आपको याद हो कि, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आए थे. महायुति यानी भाजपा-शिवसेना शिंदे-NCP पवार को 230 सीटों का भारी बहुमत मिला था. महायुति यानी बीजेपी, शिवसेना शिंदे और NCP में एक CM और दो डिप्टी CM का फॉर्मूला तय किया गया है. BJP के 19, NCP के 7 और शिवसेना के 5 नेता शपथ ले सकते हैं.
दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को सुप्रीम कोर्ट से कस्टडी परोल, चुनाव प्रचार में समय नहीं मिलने का आरोप
रांची डेस्क: दिल्ली दंगों के अभियुक्त ताहिर हुसैन को चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से कस्टडी परोल मिली है. लेकिन, उनका दावा है कि उन्हें चुनाव प्रचार के लिए…
Read more