
लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : जहां एक ओर ठंड बढ़ती जा रही है, तो दूसरी ओर वायु प्रदूषण ने लोगों को दम घोटना शुरू कर दिया है. लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर काफी खराब स्थिति में पहुंच गया है. पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण का स्तर 400 से नीचे बना हुआ है. दिल्ली में बीते दिनों बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए ग्रेप 3 और ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया था. हालांकि ग्रेप 4 के लागू होने के बाद भी दिल्ली के वायु प्रदूषण में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिला. बता दें कि दिल्ली में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ग्रेप 4 के लागू होने के साथ ही निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही बीएस 4 इंजन वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है. इन वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. बीते दिनों दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण को लेकर फटकार भी लगाई थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक्यूआई 350, ग्रेटर नोएडा में 267, नोएडा में 372, गुरुग्राम में 254, गाजियाबाद में 326 और फरीदाबाद में 175 एक्यूआई दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के एक्यूआई की अगर बात करें तो बवाना में एक्यूआई 405, मुंडका में 408, आनंद विहार में 377, जहांगीरपुरी में 404, द्वारका सेक्टर 8 में 368 और रपंजाबी बाग में एक्यूआई 394 दर्ज किया गया है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में एक्यूआई 400 के नीचे दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में ग्रेप 4 के लागू होने के बाद दिल्ली के वायु प्रदूषण में मामूली गिरावट देखने को मिली है. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए 6 वाटर स्प्रिंकलर, 2 एंटी-स्मॉग गन, 3 मैकेनिकल रोड स्वीपर तैनात किए गए हैं. एमसीडी का शाहदरा उत्तरी क्षेत्र भी कोशिश में जुटा हुआ है. वायु प्रदूषण से निपटने के लिए शाहदरा उत्तरी क्षेत्र ने हॉटस्पॉट पर 02 वाटर स्प्रिंकलर, एक सक्शन मशीन, एक एमआरएस तैनात किया है.साथ ही साइड वर्ज से कचरा और धूल हटाने के लिए, यहां दो टिपर भी तैनात किए गए हैं. ग्रैप लागू होने के बाद सभी एजेंसियां जरूरी दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करवा रही हैं.सेंट्रल जोन भी कई क्षेत्रों में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा है.