
लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कल हमला किया गया. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पदयात्रा पर निकले थे, तभी केजरीवाल पर एक शख्स से हमला करने की कोशिश की और अचानक ही केजरीवाल के चहरे पर पानी से भरा गिलास फेंक दिया. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस प्रशासन ने शख्स को पहले पीटा और फिर उसे हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस उस शख्स से पूछताछ कर रही है. बता दें इससे पहले छतरपुर-नांगलोई में भी केजरीवाल के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. इस पूरे मामले पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, बीजेपी नेता सभी राज्यों में हमारी रैलियां निकालते हैं. उन पर कभी हमला नहीं होता. केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं. बीजेपी ने उन पर हमला बोला है. नांगलोई और छतरपुर में उन पर हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की सीएम आतिशी ने 25 अक्टूबर को दावा किया था कि, विकासपुरी इलाके में बीजेपी के लोगों ने अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला किया.आतिशी ने कहा था कि, इस हमले में केजरीवाल के साथ कुछ भी हो सकता था. अगर उनके पास हथियार होते तो अरविंद केजरीवाल की जान भी जा सकती थी. वहीं मार्च 2022 में भी अरविंद केजरीवाल पर हमला किया गया. जब वे गुजरात दौरे पर थे. केजरीवाल पर किसी ने प्लास्टिक की बोतल फेंक दी थी. हालांकि, केजरीवाल को बोतल लगी नहीं. पीछे से फेंकी गई बोतल उनके ऊपर से होते हुए दूसरी तरफ निकल गई. जिस जगह यह घटना हुई वहां भीड़ भी इतनी थी कि, बोतल फेंकने वाले का पता ही नहीं चल सका. चलिए थोड़ा और पीछे जाते है. बात करते है साल 2019 की. केजरीवाल को रोड शो के दौरान एक युवक ने थप्पड़ मार दिया था. वे दिल्ली के मोती नगर में प्रचार करने पहुंचे थे. इसी दौरान एक युवक ने केजरीवाल की गाड़ी पर चढ़कर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. नवंबर का महीना साल 2018 था. एक व्यक्ति ने दिल्ली सचिवालय के अंदर केजरीवाल पर लाल मिर्च डालने की कोशिश की थी. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.घटनाक्रम यही नहीं रूकता है, जनवरी 2016 में ऑड ईवन के फर्स्ट फेज के सक्सेस के बाद हुए जश्न के दौरान केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई थी और यह स्याही एक महिला ने फेंकी थी. साल 2014 में दिल्ली के सुल्तानपुरी में केजरीवाल के रोड शो के दौरान एक ऑटो ड्राइवर ने माला पहनाकर थप्पड़ मार दिया. मार्च 2014 में भी केजरीवाल वाराणसी में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. इस दौरान उन पर कुछ लोगों ने स्याही और अंडे फेंके थे. साल 2013 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई थी.