
लाइव बिहार
रांची/ डेस्क : झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मराण्डी ने डायन – बिसाही के आरोप पर महिला को प्रताड़ित करने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण ऑर निंदनीय बताया। बाबूलाल ने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि रांची में आदिवासी महिला के ऊपर डायन –बिसाही का आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित किए जाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। रांची पुलिस संबन्धित मामले में दोषियों के ऊपर विधिसम्मत कारवाई करें एवं पीड़ित आदिवासी महिला को उचित सहायता प्रदान करें।