श्रवण आकाश, खगड़िया
खगड़िया : बिहार पुलिस में भर्ती के लिए क्षेत्र की दर्जनों बेटियां सुबह होते ही शारीरिक तैयारी में जुट रही है। इसको लेकर पसराहा थाना क्षेत्र हरिवंश नारायण इन्टर उच्च विद्यालय महद्दीपुर बंदेहरा के मैदान में सूबह दर्जनों लड़की दौड़ में भाग ले रही है। बताया जाता है कि पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर,सोंडीहा,चकला, पसराहा आदि गांव के दर्जनों बेटियां इस बार बिहार पुलिस में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पास की है। लिखित परीक्षा पास करने के उपरांत शारीरिक परीक्षा में सफल होने के लिए मैदान में दौड़ लगा रही है। वहीं हाई जंप,लांग जंप के लिए भी लड़कियां खूब मेहनत कर रही है। दौड़ लगा रही लड़की पुजा कुमारी (पसरा) से बताया कि मैं पुरी मेहनत कर रहीं हुं और हमारे मेहनत और ईश्वर पर कृपा के बदौलत दावा करती हुं कि मैं जरूर सफलता हासिल करूंगी और वही महद्दीपुर निवासी ज्योति कुमारी ने भी बताई कि आगामी बिहार पुलिस की परीक्षा में अबकी बार जरूर बाजी मारुंगी और मैं ही नहीं यहाँ हमारे साथ तैयारी कर रही सभी सहेलियां भी बाजी मारेगी। इसके लिए जिले के खेल प्रशिक्षक रामसेबक सिंह एवं जयचन्द सिंह के देख रेख में लड़कियां मेहनत कर रही है।इस क्षेत्र की पूनम कुमारी, रिमझिम कुमारी,हीना,पूजा,रीमा,श्वेता,स्मिता, मोनिका,निशा,निभा, रुक्मिणी,लुसी,सांभवी, मनीषा,अमृता, अनुप्रिया, गुड़िया,ज्योति,रेशम ,कंचन, अभिलाषा ज्योति आदि लड़कियां शारीरिक प्रक्षिक्षण ले रही हैं। बताते चलें कि पिछले वर्ष भी पसराहा थाना क्षेत्र के दर्जन भर बेटियां बिहार पुलिस की लिखित, शारीरिक परीक्षा पास कर नौकरी में जा चुकी है। इस बार भी दर्जनों बेटियां बिहार में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। जिससे ये उम्मीद है कि इस बार भी क्षेत्र का नाम दर्जनों बेटियां रौशन करेंगी।