मो० साजिद सुलेमानी की रिपोर्ट
पटना : बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने फिर से एक बड़ी अपराध को अंजाम दिया है। यह मामला दानापुर के फुलवारीशरीफ से जुड़ा है, जहां हो रही शादी के दौरान ही युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताते चले कि यह हत्या फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत करोड़ीचक की है। मिली जानकारी के अनुसार शादी समारोह में मास्क लगाकर पहुंचे अपराधियों ने वेटर को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। मृतक की पहचान करोड़ीचक निवासी छोटू कुमार के तौर पर हुई है। परिजनों के अनुसार मृतक छोटू कुमार अपनी एक रिश्ते की बहन के शादी में वेटर का काम कर रहा था। तभी इसी मोहल्ले के राकेश कुमार और उसके साथ नकाब पहनकर आये शख्स ने छोटू के सिर में एक गोली दाग दी।
शादी समारोह के बीच अचानक गोली की आवाज व हत्या से भगदड़ मच गया। स्थानीय लोग गंभीर हालत में घायल छोटू को इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए जहां उसकी मौत हो गई। हत्या की इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने इसी मोहल्ले के राकेश कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के बयान पर आरोपित राकेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और मृतक दोनों के बीच पुराना विवाद चल रहा था। अपराधी राकेश कुमार पर पहले भी हत्या समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।दो भाईयों में छोटा भाई छोटू कुमार की मौत के बाद मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक छोटू के पिता की एक साल पहले ही मौत हुई थी। एक वर्ष पहले ही पिता चंदु पाल की मौत से अभी पूरा परिवार उबरा भी नहीं था, कि घर के जवान बेटे की भी हत्या कर दी गई। इस घटना से पुरे इलाके में सन्नाटे फैली हुई है।