अरविंद अकेला, मुज़फ़्फ़रपुर
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ जॉन की आपसी विवाद में पड़ोसी ने चाकू गोदकर बीती रात हत्या कर दिया। जिसके बाद इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल के नेतृत्व में जिला कांग्रेस की प्रतिनिधिमंडल पकड़ी स्थित उनके आवास पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया साथ ही परिजनों को सांत्वना दिया।
जिलाध्यक्ष ने कहा बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है पूरे मुजफ्फरपुर जिले में आए दिन हत्या लूट और बलात्कार से पूरा शहर शर्मसार हो चुका है लॉयन ऑर्डर पूरी तरह से फेलियोर हो चुकी है और नीतीश सुशासन का दावा करने वाली सरकार हाथ पर हाथ रख मूकदर्शक बनी हुई है अपराध पूरी तरह सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है और इनके सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं हम इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ राज्य सरकार से मुजफ्फरपुर जिले में अपराध लूट हत्या बलात्कार के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई जा रही है इंसान भेड़ बकरी की तरह कांटे और मारे जा रहे हैं जिसकी जिला कांग्रेस कमेटी घोर निंदा करती है एवं संबंधित अधिकारियों से मांग करती है कि इस घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी किया जाए एवं कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए ताकि अपराधियों और अपराध करने वालों के मन में कानून का राज्य हो प्रशासन का भय हो अन्यथा अब पानी नाक से ऊपर हो चुकी है जिला कांग्रेस विवश होकर पुनः शहर के चक्का को जाम करते हुए शासन प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और इनके नीतियों का पुरजोर विरोध करेगी। जिला मुख्य प्रवक्ता वेद प्रकाश ने कहा कि न यहां सुशासन है ना कोई प्रशासन है यहां केवल दुशासन है हर दिन अपराधिक घटनाएं यह प्रमाणित करती है कि यहां सुशासन का राज्य नहीं अपराधियों का राज्य है इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल जिला मुख्य प्रवक्ता वेद प्रकाश, युवा अध्यक्ष अब्दुल वारिश सद्दाम ने पीड़ित परिजनों से मिलकर अपनी सांत्वना व्यक्त किया एवं शासन प्रशासन पर दबाव बनाकर अभिलंब न्याय सुनिश्चित कराने का भरोसा दिलाया।