बिहार में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी पटना समेत सूबे के करीब 15 से ज्यादा जिलों में कड़ाके ठंड से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने सूबे के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। पूर्णिया में कोल्ड डे घोषित किया गया है। पारा गिरने की वजह से गलन और सिहरन बढ़ गई है, जिसकी वजह से शाम के समय बेहद जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। सर्द हवाओं के चलते तापमान में गिरावट का दौर जारी है।
पटना समेत इन जिलों में लगातार गिर रहा पारा
बिहार की राजधानी पटना समेत सूबे के करीब 20 जिलों में अधिकतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है। गया, नालंदा, शेखपुरा, भोजपुर, जहानाबाद, रोहतास, लखीसराय, बेगूसराय, नवादा, बक्सर, अरवल समेत कई जिलों में कड़ाके की ठंड से लोग परेशान है। यही नहीं जिस तरह से लगातार पारा नीचे जा रहा है बिहार के करीब 20 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही पटना मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में अगले 24 घंटे के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। सूबे में पिछले कुछ दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है। पारा दो से तीन डिग्री तक नीचे जा रहा है।