
रांची में बीजेपी के दिग्गज सीपी सिंह जीते
झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम सबके सामने है. हेमंत सरकार के 4 मंत्री बन्ना गुप्ता, बैजनाथ राम, बेबी देवी और मिथिलेश ठाकुर चुनाव हार गए हैं. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से जीत गई हैं. हेमंत सोरेन के भाई बंसत सोरेन ने भी दुमका से जीत हासिल की है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जीत दर्ज की है. जबकि, विपक्ष के नेता अमर बाउरी हार गए. हेमंत सरकार के सभी मंत्री मैदान में थे. कांग्रेस और झामुमो ने किसी का टिकट नहीं काटा था. बाबूलाल मरांडी का मुकाबला भाकपा माले के राजकुमार यादव और झामुमो के निजामुद्दीन अंसारी के साथ था. मरांडी त्रिकोणीय संघर्ष में थे, लेकिन बाजी मार गए. हालांकि, वोटिंग से 4 दिन पहले 16 नवंबर को निर्दलीय निरंजन राय के समर्थन देने से मरांडी का दावा मजबूत था. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद JMM ने गांडेय सीट पर 2 बार विधानसभा चुनाव और एक बार उपचुनाव जीता है. BJP सिर्फ एक बार 2014 में जीती थी. इस सीट से सबसे ज्यादा 4 बार JMM नेता सालखन सोरेन विधायक रहे हैं.