
Hemant Soren Gift – झारखंड सरकार के कैबिनेट के निर्णय के बाद राज्य की 57 लाख महिलाओं के खाते में 25 -25 सौ रुपए दिसंबर माह में दी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि इस योजना के तहत निबंधन प्रक्रिया लगातार चल रही है। साल 2024 के दिसंबर महीने में 57 लाख महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। इसकी तैयारी चल रही है उम्मीद है कि 11 दिसंबर तक यह राशि महिलाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत राज्य के 18 से 50 साल तक की महिलाओं को 1000 हजार रुपए दिये जा रहे हैं । इस योजना की राशि को हेमंत सोरेन पिछली सरकार के अंतिम कैबिनेट में बढ़ाकर 2500 कर दिया था।
आचार संहिता लागू होने से देर –
हेमंत सरकार ने पिछली सरकार के अंतिम कैबिनेट में ही मईयां योजना के राशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 करने का फैसला लिया था लेकिन झारखंड विधानसभा के मद्देनजर राज्य आचार संहिता लागू कर दिया था जिसके कारण बढ़ी हुई राशि वाली किस्त 11 दिसंबर तक महिलाओं को खाते में चले जाएंगे।