![](https://livebihar.in/wp-content/uploads/2024/12/devghar.jpg)
लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : विश्व प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग बाबा बैद्यनाथ के शिवलिंग और अरघा से छेड़छाड़ हुई है. शिवलिंग के चारों ओर जलहरी में कुछ केमिकल लगा हुआ फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंदिर के पुरोहित शिवलिंग से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तस्वीर साझा की है और शिवलिंग, अरघा के आसपास सीमेंट का लगा हुआ लेप की तस्वीर साझा की है. वहीं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित समाज के संरक्षक दुर्लभ मिश्रा का कहना है कि, यह अनैतिक कार्य किया गया है. इसकी सूचना ना तो सरदार पंडा को है और ना ही श्राइन बोर्ड को और ना ही दुमका कमिश्नरी और कलेक्टर को है. बताया जा रहा है कि, मंदिर के गर्भगृह में किसी भी तरह का कार्य करने से पहले प्रशासनिक अधिकारियों, श्राइन बोर्ड की सहमति ली जाती है और और धर्म के अनुरूप विशेषज्ञों की देखरेख में शिवलिंग पर काम कराया जाता है, लेकिन इस बार किसी कर्मचारी या अन्य लोगों ने शिवलिंग के चारों ओर जलहरी में केमिकल का प्रयोग किया है, जो अनैतिक है. हिंदू लॉ अमेंडमेंट 1954 मद्रास कमिश्नरी और बनारस कमिश्नरी से यह आदेश जारी हुआ है कि, किसी भी धर्मस्थल पर बिना सर्वसम्मति के किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जाएगा. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. लोगों का कहना है कि, इसकी जांच नहीं कराई गई और दोषियों को सजा नहीं मिली तो हाई कोर्ट जाएंगे और श्राइन बोर्ड में भी अपनी बात रखेंगे. दूसरी ओर इस मामले की सूचना मिलते ही डीसी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. देवघर एसडीओ का कहना है कि, शिवलिंग को चारों ओर से चांदी से मढ़ा गया है. जिसमें गैप हो गया था. उसी की रिपेयरिंग कराई गई है. भूलवश जलहरी पर भी सीमेंट का इस्तेमाल किया गया. हालांकि शिवलिंग से कोई छेड़खानी नहीं की गई है. शिवलिंग जैसा था, वैसा ही है. जिसने भी ऐसा किया है, उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे सजा भी मिलेगी. आपको बता दें कि, बाबा बैद्यनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यह अन्य ज्योतिर्लिंगों के मुकाबले एक ऐसा स्थान है. जहां दर्शन नहीं, बल्कि स्पर्श पूजन होता है. इस ज्योतिर्लिंग में अक्सर भक्तों की भारी भीड़ रहती है. हाल ही में इस मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में मंदिर के गर्भगृह में कुछ लेप लगाए जाने का दृश्य दिखाया गया है. इस घटना को लेकर तीर्थपुरोहितों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.