![](https://livebihar.in/wp-content/uploads/2024/11/Shivraj-Singh-Chouhan.png)
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर हमला
नफरत से भरे लोग देश में नफरत फैला रहे हैं- शिवराज
‘जातियों में बांटकर देश के टुकड़े करना चाहती है कांग्रेस’
रांची: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर पलटवार किया. शिवराज सिंह ने कहा कि, यह नफरत की पराकाष्ठा है. राहुल गांधी कहते हैं कि मैं मोहब्बत की दुकान चलाता हूं और यह मोहब्बत की दुकान की भाषा है कि ‘जहरीला सांप है बीजेपी, मार देना चाहिए. नफरत से भरे लोग देश में नफरत फैला रहे हैं. पहले इन्होंने धर्म के आधार पर देश का विभाजन किया, अब जातियों में बांटकर देश के टुकड़े करना चाहते हैं, लेकिन भारत की जनता इस नफरत का जवाब देगी. शिवराज सिंह ने आगे कहा कि, बीजेपी पहले चरण में ही दो तिहाई सीटें जीत रही है, दूसरे चरण में भी हम सफलता प्राप्त करेंगे.