
लाइव न्यूज रांची/ डेस्क : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं ऑर 12वीं की परीक्षा के तारीखों का ऐलान कर दिया है। परीक्षार्थी अपनी डेट शीट (Date Sheet) ओफिशियल बेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। जारी डेट शीट के अनुसार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। दसवीं की परीक्षा 18 मार्च को समाप्त हो जाएगी, वहीं 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेगी।
Exam की टाइमिंग यह होगा –
दसवीं की परीक्षा कुछ पेपर को छोड़ के 10.30 बजे से लेकर 1.30 बजे तक होगी जबकि 12वीं की परीक्षा के भी कुछ पेपर को छोड़ 10.30 से लेकर 1.30 बजे तक होगा।
डेटशीट कैसे करें Download ……
1.छात्र अधिकारी वेबसाइट पर जाएँ और (Official Website) cbse.gov.in पर लौगिंग करें …..
- इसके बाद CBSE के वेबसाइट पर क्लिक करें
- स्टेप 3. कक्षा 10 और 12 की परीक्षा के टाइम टेबल (CBSE Time Table) पीडीएफ खोलें ….
- आपके सामने परीक्षा का कार्यक्रम ओपन होगा
- आगे पीडीएफ (PDF) डाऊनलोड कर लें