रिपोर्ट : विनोद विरोधी
बाराचट्टी (गया) : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर आज जयगीर मोड़ के पास एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक राजेश सिंह भोक्ता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है ।वहीं उसका 12 वर्षीय एक छोटा भाई भी जख्मी हो गया है। मृतक राजेश सिंह पड़ोसी राज्य झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत राजपुर थाना क्षेत्र के बाघमारी गांव का रहने वाला था जो धनगांई थाना क्षेत्र से अपने बहन के यहां से लौट रहा था ।इसी बीच जीटी रोड पर जयगीर मोड़ के निकट एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के पश्चात स्थानीय लोगों ने घंटों जीटी रोड को बाधित किया जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया ।घटना की सूचना पाकर बाराचट्टी थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया तथा जख्मी नाबालिग को इलाज हेतु स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं उसके परिजनों को सूचना देकर बुलाई गई है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।