
लाइव बिहार
रांची/ डेस्क : झारखंड विधानसभा में मिली हार की समीक्षा करने के लिए दो दिवसीय बैठक कर रही है। भारतीय जनता पार्टी ने 30 नवंबर और एक दिसंबर को प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठकों का आयोजन किया है जिसमें आज (30 नवंबर ) शनिवार को कुल तीन बैठक होने वाली है।
शनिवार (30 नवंबर ) को तीन अहम बैठक –
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आज बैठक होने वाली है। आज शनिवार (30 नवंबर) को कुल तीन बैठक होगी, वहीं एक दिसंबर को एक बैठक होगी। आज पहली बैठक 11 बजे से शुरू होगी, जिसमें हारे हुए प्रत्याशी शामिल होंगे। दूसरी बैठक दिन के 3 बजे से होगी जिसमें विधानसभा के प्रभारी उपस्थित रहेंगे। तीसरी बैठक में कोर कमिटी चुनाव समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे जिसका समय शाम 7 बजे तय की गई है।
कल (1 दिसंबर) जिला ऑर प्रमंडल इंचार्जों की बैठक –
कल (1 दिसंबर ) को दिन के 11 बजे जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं प्रमंडल प्रभारी की बैठक होगी। प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन महामंत्री की अध्यक्षता में बैठक तय की गई है। इस बैठक में झारखंड में मिली हार की समीक्षा की जाएगी।
विधानसभा में मिली हार की होगी समीक्षा –
झारखंड में मिली करारी हार के बाद भाजपा हार की समीक्षा करेगी। 81 विधानसभा वाले प्रदेश में हुए चुनाव में जिस प्रकार से भाजपा को शिकस्त मिली है जिससे चुनाव प्रभारी पर खासा दबाव बन रहा है। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ऑर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाया लेकिन झारखंड में यह मुद्दा नहीं चल पाया और भाजपा बुरी तरह से हार गई।
बैठक में जवाबदेही तय होगी –
भाजपा की समीक्षा बैठक में हार के कारणों का मंथन किया जाएगा ऑर हार का ठीकरा किसके माथे फूटता है, यह देखने वाली बात होगी। हार के लिए ज़िम्मेदारी तय की जाएगी।