
बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के घर पर रविवार रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है, यह घटना अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमु कौलोनी के सहजानन्द चौक पर स्थित बीजेपी प्रवक्ता के घर में हुई है। इसकी जानकारी खुद प्रतुल शाहदेव ने एक्स पर पोस्ट लिखकर दी ऑर कहा – कल रात चोरों ने रांची शहर के हरमु कौलोनी के सहजानन्द चौक स्थित मेरे घर के ऊपर वाले कमरे में जमकर उत्पाद मचाया है। ऐसा लग रहा था कि घर में घुसने वालों को मेरे सीसीटीवी का पोजीशन अच्छे से पता था। यानि उन्होने मेरे घर की रेकी की थी। आलमीरा तोड़ दिया। सीसीटीवी में एक चोर की तस्वीर भी कैद हुई है।
मैंने रांची पुलिस की इसकी सूचना दे दी है। उम्मीद है कि वह शीघ्र इस घटना का उद्भेदन करेंगे। परंतु शहर के मध्य में राजपथ पर स्थित मेरे घर में जब ऐसी वारदात हो सकती है तो बाकी लोग कितने महफूज हैं? कड़ी कारवाई की अपेक्षा है माननीय मुख्यमंत्री जी…