
लाइव बिहार
रांची/ डेस्क : बिहार में वर्ष 2025 के इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल शनिवार को जारी हो गया. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने साल 2025 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया. उन्होंने बताया कि 1 फ़रवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू होगी. वहीं 15 फरवरी 2025 तक परीक्षा चलेगी. 10वीं बोर्ड यानी मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक होगी.
उन्होंने आगे कहा – मार्च अथवा अप्रैल के दौरान परीक्षाफल का प्रकाशन कर दिया जाएगा. इसके बाद सप्लीमेंट्री तथा विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा . मई से जून के दौरान सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी हो जाएगा.
बिहार बोर्ड ने टॉपरों की पुरस्कार राशि दोगुनी करने की घोषण भी की है। मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के टॉपर को 2 लाख रुपए मिलेंगे। सेकंड टॉपर को डेढ़ लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 1 लाख रुपये मिलेंगे। इंटरमीडिएट में चौथे और पांचवे स्थान के लिए 30 हजार, मैट्रिक में चौथे से 10वीं रैंक के लिए 20 हजार रुपए दिए जाएंगे। साथ ही सभी को लैपटॉप भी मिलेगा जैसा कि वर्तमान में दिया जाता है।
इंटरमीडिएट और मैट्रिक के टॉपर के लिए छात्रवृत्ति योजना में भी 2025 से वृद्धि की जाएगी। मैट्रिक में टॉप 10 में रहने वाले को स्टूडेंट्स को अगले 2 साल के लिए प्रति माह 2000 रुपये दिए जाएंगे। इंटरमीडिएट के टॉप 5 के लिए भी छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई गई है, उन्हें प्रति माह 2500 रुपये की राशि दी जाएगी।
बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2025 के सेकेंड डमी एडमिट कार्ड जारी कर चुका है। इसमें जरूरी करेक्शन करवाने के लिए छात्रों से कहा गया है। इसके साथ ही बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के मॉडल पेपर भी जारी कर चुका है।
इंटर परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड 21 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे। सभी स्कूल 21 जनवरी से 31 के बीच ऑरिजनल एडमिट कार्ड डाउनलाड कर उसे परीक्षार्थियों को बांटेंगे।
वहीं, बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड 8 जनवरी से डाउनलोड किया जा सकेगा। सभी स्कूल 8 जनवरी से 15 के बीच ऑरिजनल एडमिट कार्ड डाउनलाड कर उसे परीक्षार्थियों को बांटेंगे।
कैलेंडर में इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा, डीपीएड परीक्षा एवं सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के वर्ग-6 में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां शामिल हैं.
- डीएलएड एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी 2025 को होगी।
- आईटीआई भाषा विषय की परीक्षा 25 और 26 अप्रैल को होगी।
- सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए कक्षा 11 की परीक्षा 25 जून को ली जाएगी।
- सिमुलतला कक्षा 6 के लिए परीक्षा 17 अक्टूबर 2025 और मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को होगा