विपक्षी देश के खिलाफ कर रहे साजिश- पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर के दौरे पर है. वहां एक जनसभा को पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि, विपक्ष दिन-रात भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ झूठी बातें फैलाने में लगा हुआ है, लेकिन जनता हर बार सच्चाई को समझकर बीजेपी को आशीर्वाद देने खुद सामने आती है. पीएम मोदी ने कहा, कुछ महीने पहले जब चुनाव होने वाले थे, तो बड़े राजनीतिक विशेषज्ञ ओडिशा में बीजेपी की संभावनाओं को पूरी तरह खारिज कर रहे थे, लेकिन जब नतीजे आए, तो वही लोग हैरान रह गए. प्रधानमंत्री ने इस दौरान बीजेपी की विकास योजनाओं और लोगों के समर्थन का जिक्र करते हुए कहा कि, पार्टी का एकमात्र उद्देश्य देश की सेवा करना और जनता के लिए बेहतर भविष्य बनाना है. उन्होंने ओडिशा में बीजेपी की ओर से किए गए विकास कार्यों की चर्चा की और कहा कि, पार्टी ने राज्य में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव लाने का काम किया है. इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि, ओडिशा की जनता अब समझ चुकी है कि उनके राज्य का भविष्य बीजेपी के हाथों में ही सुरक्षित है. चुनाव से कुछ महीने पहले तक बड़े-बड़े पॉलिटिकल एक्सपर्ट ओडिशा में बीजेपी को पूरी तरह से खारिज कर रहे थे. ये लोग कह रहे थे कि, ओडिशा में बीजेपी इतनी बड़ी ताकत बन ही नहीं सकती कि वो अपने बलबूते पर सरकार बना लें, लेकिन जब परिणाम आए, तो लोग हैरान हो गए. पीएम मोदी यहां ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी को बताना चाहता हूं कि, हमें सतर्क रहना है और लोगों को जागरूक करते रहना है. हमें हर झूठ को उजागर करना है. सत्ता के भूखे इन लोगों ने जनता से सिर्फ झूठ बोला है. वे हर बार एक बड़ा झूठ लेकर आते हैं. साल 2019 में जो चौकीदार उनके लिए चोर था, साल 2024 तक आते-आते वो ईमानदार हो गया और एक बार भी चौकीदार को चोर नहीं कह पाए. इनका मकसद सिर्फ यही है कि, किसी तरह देश की जनता को गुमराह करके सत्ता पर कब्जा किया जाए. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दल देश को गलत दिशा में ले जाने के लिए लोगों को गुमराह करना शुरू कर दिया है. झूठ और अफवाहों की उनकी दुकान पिछले 75 सालों से चल रही है. उन्होंने अब अपने मिशन को और तेज कर दिया है. उनकी गतिविधियां अपने देश से प्यार करने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन रही है.