नैयर आलम, बेलदौर
खगड़िया : बेलदौर प्रखंड क्षेत्र इतमादी सरस्वती नगर खेल मैदान में आयोजित नीतीश मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच को भरतखंड के टीम ने 6 विकेट से फाइनल मैच को जीत कर परचम लहराया। मालूम हो कि सर्वप्रथम आयोजक मंडली के द्वारा राष्ट्रगान गाकर, टाॅस की प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें कैथी के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जवाब में उतरे कैथी के टीम ने 16 ओवर खेलकर 9 विकेट गंवाकर मात्र 149 रन बनाकर सिमट गया। इस प्रकार कैथी के टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम भरतखंड को 150 रन बनाने का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरे भरतखंड की टीम ने 13 ओवर 3 गेंदों का सामना कर 6 विकेट से मैच को झोली में ले लिया। वही आयोजक मंडली के द्वारा भरतखंड टीम के खिलाड़ी मोहम्मद सबरेज को मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज दिया गया, उक्त खिलाड़ी ने अपने टीम के लिए तीन मैचों में 7 विकेट एवं 105 रन बनाए। इस प्रकार आयोजक मंडली के द्वारा भरत खंड टीम के खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। वही विनर टीम को इतमादी पंचायत के मुखिया हिटलर शर्मा के हाथों से शिल्ड दिया गया। वही पंचायत के सरपंच राजीव कुमार के द्वारा रनर टीम को सिल्ड दिया। मौके पर खेल प्रेमी मौजूद थे, खेल को देखकर क्रिकेट प्रेमी तालियों की गड़गड़ाहट करण है।