टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस कपल के घर बेटी का जन्म हुआ है। अनुष्का ने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में 11 जनवरी को बेटी को जन्म दिया।
— Virat Kohli (@imVkohli) January 11, 2021
विराट कोहली ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “आपको यह बताने में बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी ने जन्म लिया है। आप सभी का आपके प्यार, दुआओं और शुभकामनाओं के लिये शुक्रिया। अनुष्का और बेटी दोनों स्वस्थ हैं और हम अपने जीवन का नया अध्याय शुरू होने को लेकर बेहद खुश हैं। उम्मीद है कि इस समय आप हमारी निजता का ख्याल रखेंगे।”