![](https://livebihar.in/wp-content/uploads/2024/12/arvind-atishi.jpg)
लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं.अपनी चुनावी तैयारियों के कवायद के तहत सत्तारूढ़ दल AAP ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं.AAP ने चौथी और आखिरी लिस्ट आज जारी कर दी, जिसमें संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी जैसे बड़े नाम हैं. AAP ने पहली लिस्ट में 11, दूसरी में 20, तीसरी में एक और चौथी में 38 प्रत्याशियों की घोषणा की है.पहली दो लिस्ट में ज्यादातर नए चेहरे हैं, जबकि कुछ चेहरे वे हैं जो कि हाल के समय में बीजेपी या फिर कांग्रेस छोड़कर AAP में शामिल हुए हैं. AAP ने तीसरी लिस्ट में नजफगढ़ से प्रत्याशी घोषित किया. जहां से पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने चुनाव जीता था. गहलोत हाल ही में AAP छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. आपको पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे और CM आतिशी को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया गया है. सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश, सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से चुनाव लड़ेंगे. AAP ने 21 नवंबर से आज तक में कुल 4 लिस्ट में 70 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए. इस बार 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं. 4 विधायकों की सीट बदली है. इनमें मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से जंगपुरा, राखी बिडलान की मंगोलपुरी से मादीपुर, प्रवीण कुमार की जंगपुरा से जनकपुरी और दुर्गेश पाठक की करावल नगर से राजेंद्रनगर में बदली गई है. साल 2020 में राघव चड्ढा राजेंद्रनगर से विधायक बने थे. साल 2022 में उनके राज्यसभा जाने के बाद से यह सीट खाली है. AAP ने 13 दिसंबर को तीसरी लिस्ट जारी की थी. इसमें सिर्फ एक कैंडिडेट का नाम था. पार्टी ने तरुण यादव को नजफगढ़ से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत विधायक थे. गहलोत पिछले महीने AAP से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं.9 दिसंबर को 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 17 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए थे, जबकि 3 की सीट बदली गई थी. पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे. पहले वे पटपड़गंज से चुनाव लड़ते थे. AAP ने UPSC टीचर अवध ओझा को पटपड़गंज से उतारा है. ओझा ने 2 दिसंबर को ही पार्टी जॉइन की थी. चर्चित चेहरे में तिमारपुर से मौजूदा विधायक दिलीप पांडेय का टिकट काट दिया गया. उनकी जगह भाजपा से AAP में शामिल हुए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को उम्मीदवार बनाया गया है. AAP ने 21 नवंबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. लिस्ट में 11 नाम थे. इनमें से 6 नेता ऐसे थे, जो BJP और कांग्रेस छोड़कर AAP में शामिल हुए हैं.