रवि कुमार सिंह की रिपोर्ट
खगड़िया : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार पंचायत के बलकुन्डा गांव के पास से एक देशी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को मानसी पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया जहां पुलिस बल को भेजा गया और रोहियार बलकुन्डा से एक अपराधी को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बलकुन्डा रोहियार गांव निवासी रामोतार यादव के पुत्र अनील यादव जो बड़ी योजना को अंजाम देने वाले थे इससे पहले ही पुलिस के गिरफ्त में आ गया है। मानसी थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि अब जेल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।