लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जना है. आज से एडिलेड में ये मैच खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच बताया जा रहा है. आपको बता दें सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रन से हराया था. जिसके बाद एडिलेड में दोनों टीमों के बीच अब तक 13 मैच खेले गए. जिसमें भारत को यहां 2 में जीत मिली है. साल 2020-21 की तरह इस बार भी एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा. पिंक बॉल टेस्ट की प्रैक्टिस के लिए भारत ने ऑस्ट्रेलिया PM-11 के साथ दो दिन का वॉर्म-अप गेम खेला था. जिसे भारत ने 6 विकेट से जीता था. इस मैच से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल वापसी करेंगे. दोनों ने प्रैक्टिस मैच में बैटिंग की थी. दूसरे मैच से कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कन्फर्म किया कि, वह मिडिल ऑर्डर में उतरेंगे. पर्थ टेस्ट की दूसरी इनिंग में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने डबल सेंचुरी पार्टनरशिप की थी. दोनों दूसरे टेस्ट में भी ओपनिंग करेंगे. नंबर-3 पर शुभमन गिल ही उतरेंगे. विराट के बाद रोहित मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं. देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल बाहर होंगे. पहले टेस्ट में विराट कोहली का फॉर्म में वापस आना भारत के लिए सबसे बड़ी पॉजिटिव बात थी. बता दें दूसरी इनिंग में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने शतक जमाया था. जायसवाल ने 161 और कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए थे. इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट लिए थे. वह प्लेयर ऑफ द मैच थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए पर्थ टेस्ट की दूसरी इनिंग में ट्रैविस हेड ने शानदार 89 रन बनाए थे. उन्हें बुमराह ने कैच आउट कराया था. बॉलिंग डिपार्टमेंट में जोश हेजलवुड ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए डे-नाइट टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता था. इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 191 पर ऑलआउट कर दिया था. जिससे भारत को 53 रन की बढ़त मिली थी. हालांकि, भारत की दूसरी पारी 36 रन पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने 90 रन का टारगेट 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. दूसरे टेस्ट में एडिलेड की पिच को लेकर क्यूरेटर डेमियन हॉफ का कहना है कि वह विकेट को बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं. एडिलेड में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है. यहां अब तक 82 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 मुकाबले जीते हैं. वहीं पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 28 मैच जीते हैं.
बजट : नई टैक्स रिजीम में बड़ा बदलाव, 12 लाख तक की कमाई पर नहीं लगेगा टैक्स
रांची डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शनिवार को देश का आम बजट पेश किया. अबकी बार के बजट में केंद्र सरकार ने टैक्स की व्यवस्था में बड़े बदलाव…
Read more