![](https://livebihar.in/wp-content/uploads/2024/11/anurag-live-bihar.png)
झारखंड के मुख्यमंत्री बनते ही तेजी से काम करना हेमंत सोरेन ने शुरू कर दिए हैं. साथ ही साथ आईएएस-आईपीएस की भी ट्रांसफर पोस्टिंग शुरू हो गई है. अनुराग गुप्ता को झारखंड का प्रभारी डीजीपी बनाया गया है. वहीं, मंजूनाथ भजंत्री को रांची का डीसी और अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी बनाया गया है. बता दें रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को हटाकर वरुण रंजन को नया उपायुक्त बनाया गया था. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 से पहले उन्हें रांची उपायुक्त से हटाकर जेएसएलपीएस का सीईओ बनाया गया था. रांची डीसी वरुण रंजन का तबादला JIIDCO के प्रबंध निदेशक के पद पर किया गया है. अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग, झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित आईएएस अविनाश कुमार को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव, झारखंड के भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गयी है. विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य सरकार की ओर से आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया था और फिर एक बार बड़ा फेरबदल किया गया है. आज हेमंत सोरेन ने 14वें सीएम के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इस दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद, सीएम हेमंत सोरेन ने कैबिनेट की बैठक बुलाई. जहां बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी और बैठक के बाद राज्य सरकार की ओर से आईएएस अधिकारियों को तबादला भी आज कर दिया गया.