![](https://livebihar.in/wp-content/uploads/2024/11/kajol-kapil-sharma-kriti-sanon-1729680342.webp)
कृष्णा ने हाल ही में ऑन-एयर हुए एक एपिसोड में रबीन्द्रनाथ टैगोर के लिखे हुए गीत ‘एकला चलो रे’ का मजाक उड़ाया. खुद बंगाली कल्चर से आने वालीं काजोल के सामने, कृष्णा रविंद्रनाथ टैगोर के गेटअप में आए और उन्होंने ‘एकला चलो रे’ गीत पर जोक किया.
कृष्णा ने जोक में कहा कि जब वो रात में अकेले चलते हैं तो… कृष्णा ने जोक में कहा कि जब वो रात में अकेले चलते हैं तो उन्हें कुत्ते दौड़ा लेते हैं, इसलिए उनका मानना है कि 5-6 लोगों को साथ लेकर चलना चाहिए. इसी बात को ऑरिजिनल गीत पर पैरोडी करते हुए उन्होंने कहा ‘पाचला चलो रे’.अब बंगाली समुदाय शो के मेकर्स से काफी नाराज हो गया था. इसी मामले में बांग्ला भाषी लेखक सृजतो बंदोपाध्याय ने भी कृष्णा को खरी खोटी सुनाई है…..