![](https://livebihar.in/wp-content/uploads/2024/11/amit-shah-rally-scaled.jpg)
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 43 सीटों पर चुनाव के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा। इन 43 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। जिन सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होनी है वहाँ शाम पांच बजे और जहां शाम चार बजे तक वोटिंग होने हैं वहां शाम चार बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा। पहले चरण के वोटिंग में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन सहित छह कैबिनेट मंत्री रामेश्वर उरांव, रामदास सोरेन, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, दीपक बरुआ और बैधनाथ राम की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है ।
इन उम्मीदवारों की साख दांव पर – पहले चरण की चुनाव में सरयू राय ,भानु प्रताप शाही, सीपी सिंह, नीरा यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, रामचन्द्र चंदर्वंशी, के एन त्रिपाठी, राजा पीटर सहित पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पुर्णिमा दास, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के पूर्ण बाबूलाल सोरेन और कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश के भाग्य इस पहले चरण से जुड़ा है।
683 उम्मीदवार हैं मैदान में पहले चरण के चुनाव में – पहले चरण चुनाव में कुल 683 उम्मीदवार का फैसला 13 तारीख को होना है जिसमें 334 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। राष्ट्रीय दलों के कुल 87 उम्मीदवार हैं। झारखंड के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के 32 उम्मीदवार हैं अन्य राज्यो के मान्यता प्राप्त कुल 42 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में हैं। 188 उम्मीदवार गैर मान्यता प्राप्त निबंधित दलों से हैं। इसमें छह एसी 20 एसटी उम्मीदवार शामिल हैं।
चुनाव मैदान में 73 महिला उम्मीदवार शामिल – पहले चरण के चुनाव में73 महिला उम्मीदवार शामिल हैं इसमें 34 निर्दलीय महिला उम्मीदवार हैं और पहले चरण में थर्ड जेंडर के रूप में हटिया से नगमा रानी निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं।
पहले चरण में इन सीटों पर होने हैं चुनाव – कोडरमा ,बरक्ठ्ठा , बरही, बरकागाँव ,हजारीबाग, सिमरिया,चतरा ,बहरगोड़ा घाटशिला, पोटका, जुगसलाई , जमशेदपुरपूर्वी , जमशेदपुर पश्चिमी ,इचाकगढ़ ,सरायकेला , चायबासा ,मँझगाँव, जगरनाथपुर, मनोहरपुर ,चक्रधरपुर , खरसांवा, तमाड़ , तोरपा , खूंटी ,रांची , हटिया मांडर , कांके ,सिसई ,गुमला , विशुनपुर ,सिमडेगा , कोलेबीरा , लोहरदगा ,मनिका , लातेहार ,पांकी ,डाल्टनगंज, विश्रामपुर , छ्त्तरपुर ,हुसैनबाद , गढ़वा और भावनाथपुर।