लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : संसद के शीतकालीन सत्र का आज नौवां दिन है और आज की कार्यवाही भी हंगामेदार रही. शीतकालीन सत्र के दौरान ही राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि, कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोटों की गड्डी मिली थी. इस पर सदन में हंगामा हुआ. आपको बता दें कल संसद में सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा था कि, सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने हमें जानकारी दी कि सीट नंबर 222 से कैश मिला है. यह सीट तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है. इस मामले में नियमों के मुताबिक जांच होनी चाहिए और यह हो भी रही है. जिसपर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, मैं अनुरोध करता हूं कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और घटना की प्रामाणिकता स्थापित नहीं होती, तब तक किसी सदस्य का नाम नहीं लिया जाना चाहिए. ऐसा चिल्लर काम करके ही देश को बदनाम किया जा रहा है. वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि, मैं जब राज्यसभा जाता हूं तो 500 का सिर्फ एक नोट लेकर जाता हूं. मैंने ऐसा पहली बार सुना है. मैं सदन में 12:57 पर पहुंचा था और 1 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई. जिसके बाद मैं 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा था, इसके बाद मैं संसद से चला गया. राज्यसभा में आज केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि, यह घटना बहुत ही असाधारण है. इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है. महोदय, मुझे आपके फैसले पर भरोसा है कि विस्तृत जांच कराई जाएगी और दूध का दूध, पानी का पानी भी होना चाहिए. हमारे विपक्ष के नेता वरिष्ठ हैं, उनको जांच की मांग करनी चाहिए थी. इस सभी लोगों को इस घटना की निंदा करनी चाहिए. पूरे मामले पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी बयान दिया है और उन्होंने कहा कि, रूटीन प्रोटोकॉल के मुताबिक एंटी-सैबोटाज टीम ने संसद कार्यवाही खत्म होने और सदन को बंद करने से पहले सीटों की जांच की थी. इसी दौरान नोट का बंडल मिला. मुझे समझ में नहीं आता कि, इस पर आपत्ति क्यों होनी चाहिए कि अध्यक्ष सदस्य का नाम न लें. अध्यक्ष ने सही तरीके से उस सीट नंबर और उस सीट पर बैठे सदस्य का नाम बताया. इसमें क्या गलत है? उन्होंने आगे कहा कि, क्या आपको नहीं लगता कि जब हम डिजिटल इंडिया की दिशा में बढ़ रहे हैं तो क्या सदन में नोटों का बंडल लाना उचित है ? हम सदन में नोटों का बंडल नहीं लाते. इसकी गंभीर जांच होनी चाहिए. दूसरी ओर लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों की तरफ से ‘जय संविधान’ के नारेबाजी शुरू हो गई. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.
बजट : नई टैक्स रिजीम में बड़ा बदलाव, 12 लाख तक की कमाई पर नहीं लगेगा टैक्स
रांची डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शनिवार को देश का आम बजट पेश किया. अबकी बार के बजट में केंद्र सरकार ने टैक्स की व्यवस्था में बड़े बदलाव…
Read more