रवि कुमार सिंह की रिपोर्ट
खगड़िया : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के मानसी एनएच 31 मानसी मटिहानी के समीप एक अधेड़ रोड पार कर रहा था कि अचानक एक महेशखूंट की ओर से आ रहे ट्रैक ने धक्का मारकर मौके से फरार हो गया।घटना स्थल पर ही अधेड़ की मौत हो गया। ट्रक चालक ट्रैक को लेकर भागने में सफल रहा। युवक की पहचान मानसी थाना क्षेत्र के मटिहानी गाँव निवासी महेश्वरी यादव के रूप में की गई।वही मौके पर मानसी थाना पहुँचकर मामले की छानबीन में जुटी,शव को कब्जे में लेकर खगड़िया सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि वह शाम में मानसी बाजार घूमने के लिए गया था और शाम में घर लौटने के कर्म में रोड हादसा का शिकार हो गया। वहीं मानसी उपप्रमुख हीरालाल यादव ने खगड़िया जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग किया।