लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : खेल मंत्रालय ने आज नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 का ऐलान कर दिया. खेल रत्न पुरस्कार के लिए 4 खिलाड़ियों को चुना गया है, जबकि अर्जुन पुरस्कार के लिए 32 एथलीटों के नाम पर मुहर लगी है. 3 कोच का चयन द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए किया गया है. साथ ही 2 कोच लाइफटाइम द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित होंगे. 17 जनवरी को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करेंगी. आपको बता दें कि, द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए पैरा-निशानेबाजी कोच सुभाष राणा के अलावा दीपाली देशपांडे और हॉकी कोच संदीप सांगवान को चुना गया है. वहीं बैडमिंटन कोच एस मुरलीधरन और फुटबॉल कोच अर्मांडो एग्नेलो कोलाको को द्रोणाचार्य अवॉर्ड सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. वहीं अर्जुन पुरस्कार के लिए 32 एथलीटों का चयन किया गया है. जिसमें एथलीट ज्योति याराजी और अन्नू रानी का नाम शुमार है. इसके अलावा मुक्केबाज नीतू और स्वीट को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही अर्जुन पुरस्कार के लिए अन्य चयनित नामों में शतरंज प्लेयर वंतिका अग्रवाल, हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे, संजय, जरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, पैरा-तीरंदाज राकेश कुमार, पैरा एथलीट प्रीति पाल, जीवनजी दीप्ती, अजीत सिंह, सचिन सरजेराव खिलाड़ी, प्रवीण सूरमा, एच होकाटो सेमा, सिमरन जी, नवदीप का चयन किया गया है. साथ ही अर्जुन पुरस्कार के लिए पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार, तुलसीमथी मुरूगन, नित्या श्री सुमित सिवान, मनीषा रामदास, पैरा जूडो खिलाड़ी कपिल परमार, पैरा निशानेबाज मोना अग्रवाल, रूबीना फ्रांसिस, निशानेबाज स्वप्निल सुरेश कुसाले, सरबजोत सिंह, स्क्वैश खिलाड़ी अभय सिंह, तैराक साजन प्रकाश और रेसलर अमन का चयन किया गया है. भारत में खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए जाते हैं. इसमें खिलाड़ियों, कोचों या संगठनों को उनकी उपलब्धियों और भारतीय खेलों के विकास में योगदान के लिए 6 अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है. भारत के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार में 6 पुरस्कार शामिल हैं. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन. इनके अलावा, ध्यानचंद पुरस्कार के नाम से एक और लाइफ टाइम अवॉर्ड दिया जाता है. यह पुरस्कार खेल के विकास में आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है. इस बार इस कैटेगरी में किसी को भी यह पुरस्कार नहीं दिया गया. साल 2004 से 6 राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के साथ तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार भी दिया जा रहा है.
भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता
रांची डेस्क: भारत ने लगातार दूसरी बार विमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया। 2023 में…
Read more